Posts

Showing posts from July, 2020

ONLINE SHOPPING

 ONLINE SHOPPING BENEFITS. 1) पहले तो आपका समय बचेगा। 2) कहीं जाने की जरूरत नहीं पडेगा  3) जो पहले आपको घंटो एक कपड़े खरीदने मे लगता था वो पाँच मिनट मे हो जाता है । 4) आपको कपड़े के दुकान में जाने के बाद आप दुकानदार से बोलते है ये दिखावो  वो दिखाव वो दिखा भी देता है। 5) ये सब तो ठीक है लेकिन जब आपको पसंद नहीं आता है।तो आप नही लेते है तो दुकानदार भी मन ही मन चिढ़ता है। 6) लेकिन वही आप ONLINE SHOPPING करते हैं तो आपको पसंद आयें या नहीं आयें इससे ONLINE SHOPPING नही चिढ़ता है  7) आप जब चाहे खरीद सकते हैं । 8) मै ये नहीं बोल रहा की आप दुकान से नहीं खरीदे । जरूर खरीदे 9) आप ONLINE SHOPPING कर के अपना समय बचा सकते हैं । अगर आप के पास समय नहीं है तो । 10) ONLINE SHOPPING आप के ऊपर है और दुकान दुकानदार के ऊपर ।                                                   - धन्यवाद।